श्रवणबेलगोला। इन दिनों श्रवणबेलगोला में महामस्तकाभिषेक के अन्तर्गत एक से बढ़कर एक आयोजनों की श्रृंखला चल रही है, उसी क्रम में 22 जनवरी 2018 को बसंत पंचमी के दिन श्रवणबेलगोला (कर्नाटक) में गोमतेश्वर बाहुबली भगवान के महामस्तकाभिषेक के अन्तर्गत लगभग 2008 महिलाओं ने सफेद साड़ी पहनकर विंध्यगिरि पर गोमटेश स्तुति पूज्य कर्मयोगी स्वस्ति श्री चारुकीर्ति जी स्वामी के निर्देशन में की। उक्त दृश्य देखने योग्य था।
-डॉ. सुनील जैन संचय
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535