खेड़ीपुरा जैन मंदिर से अष्टधातु की 2 मूर्तियां चोरी


मध्य प्रदेश राज्य के हरदा नगर के खेड़ीपुरा श्री दिगम्बर जैन मंदिर से दो प्राचीन मूर्तियों के चोरी की घटना घटित हुई। चोरी गयी मूर्तियों में 100 वर्ष प्राचीन अष्टधातु की भगवान पाश्र्वनाथ और एक  भगवान चंद्रप्रभु की हैं। उक्त दोनों मूर्तियां मंदिर निर्माण के बाद हुई प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रथम तल पर विराजमान की गई थी। दिगम्बर जैन समाज के सचिव राहुल जैन ने बताया कि चोरी की घटना मंदिर खुलने के कुछ घंटे बाद ही घटित हो गई। मंदिर के चौकीदार ने बताया कि प्रतिदिन की तरह प्रात: 06.00 बजे मंदिर खोला और साफ-सफाई की। इसी दौरान समाज के लोग मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचे। प्रात: 06.45 बजे समाज के प्रकाश बडजात्या ने देखा कि बेदी पर विराजित भगवान पाश्र्वनाथ एवं भगवान चंद्रप्रमु की ढ़ाई इंच की मूतियां नहीं हैं। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के पंकज त्यागी ने बताया कि चोरों का अतिशीघ्र पता लगा लिया जाएगा।


Comments

comments