जालोर में निर्माणाधीन जैन म्यूजियम में आग से 50 करोड़ से अधिक का नुकसान


जालोर। सांचौर नगर स्थित जैन मंदिर में परिसर में निर्माणाधीन म्यूजियम में गत दिवस गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। भीनमाल से मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाने का भरसक प्रयत्न किया किंतु आग के भयावय रुप ने कम होने का नाम नहीं लिया और देखते-देखते म्यूजियम का सारा सामान जल कर खाक हो गया।

म्यूजियम में कई प्राचीन अति महत्वपूर्ण धरोहर जलकर खाक हो गई। आग में कुछ मूर्तियों के अलावा लाखों रुपये की धार्मिक धरोहरतथा कई ऐतिहासिक दस्तावेज नष्ट होने का अनुमान है। म्यूजियम में निर्माण कार्य चल रहा था और लगभग 250 मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी शुरुआत में तो कुछ लोगों ने मिलकर आग को बुझा दिया था किंतु कुछ देर बाद पीछे से पुन: आग लग गई और विकराल रुप ले लिया। एक अनुमान के मुताबिक इस आग से म्यूजियम को लगभग 50 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535