Home Jain News पढ़ाई में अव्वल रहने वाली 28वर्षीय शेफाली ने ली दीक्षा

पढ़ाई में अव्वल रहने वाली 28वर्षीय शेफाली ने ली दीक्षा

0
पढ़ाई में अव्वल रहने वाली 28वर्षीय शेफाली ने ली दीक्षा

वडोदरा। पढ़ाई के दौरान हमेशा अब्बल रहने वाली 28 वर्षीय शेफाली कुमारी सांसारिक मोह, माया को त्याग बसंत पंचमी के दिन 22 जनवरी को महेसाणानगर के करबा मैदान में दीक्षा ग्रहण की। बता दें कि 15 वर्ष पूर्व शेफाली के सर से पिता बसंतकुमार फूलकुमार भाई का साया उठ जाने के बाद, वह अपने भाई भौमिक एवं मां के साथ रहकर स्कली शिक्षा के साथ धर्म की भी शिक्षा ग्रहण की। शेफाली ने साइंस स्ट्रीम से फैमिली एंड कम्युनिकेशन साइंस में ग्रेजुएशन किया है। दीक्षाथी कार्यक्रम में दिनांक 21 जनवरी को दीक्षार्थी की शोभायात्रा निकाली गई। रात को संघ की तरफ से दीक्षाथी का बहुमान समारोह किया गया। इसके बाद दिनांक 22 जनवरी को प्रात: 06.30 बजे शेफाली ने पूज्य साध्वी रुचिवर्धन से दीक्षा प्राप्ति के साथ सांसारिक मोह-माया, यार-दोस्त, परिजन-रिश्तेदार आदि को छोड़ वैराग्य की राह पर निकल पड़ी।


Comments

comments