सम्मेद शिखर को सीधे रेल लाइन से जोड़ने की मांग को लेकर भाजपा के महामंत्री से मिला जैन समाज


रांची, जैन धर्म के पावन-पवित्र सिद्धक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर को रेल लाइन से जोड़ने की मांग को लेकर रांची जैन समाज अनिल जैन से मिला। झारखंड दिगम्बर जैन न्यास बोर्ड के चेयरमैन ताराचंद्र जैन ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन से मुलाकात कर श्री सम्मेद शिखर को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग रखी। इसके बाद डा. अनिल जैन ने समाज को भरोसा दिया कि इस संबंध में दिल्ली में रेल मंत्री से बात करेंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535