अपनी 2 बेटियों के साध्वी बनने के बाद मां भी चली साध्वी बनने


इंदौर। अपनी सगी दो बेटियों के बाद अब मां भी वैराग्य की राह पर चलने की ठान ली है। दीक्षा गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरि सहित एक सर्जन से ज्यादा साधु-साध्वियों की मौजूदगी में होगी। बता दें कि 14 माह पूर्व दीक्षा ले चुकी उच्चशिक्षित प्रियंका और तृप्ति की मां पुष्पा छजलानी भी दीक्षा ग्रहण करेंगी। इसके बाद इस परिवार के तीन सदस्य सांसारिक जीवन को त्याग साधु की तरह जीवन व्यतीत करेंगे। दीक्षार्थी पुष्पा का कहना है कि आत्म कल्याण के लिए वैराग्य के पथ पर चलना आवश्यक है। चूंकि हमारा परिवार शुरु से ही धार्मिक प्रवृत्ति का रहा है और गुरु-भगवंतों के सानिध्य में रहकर जीवन स्वयं के वास्तविक रूप के जल्द पहचान सकता है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535