इंदौर। अपनी सगी दो बेटियों के बाद अब मां भी वैराग्य की राह पर चलने की ठान ली है। दीक्षा गच्छाधिपति आचार्य दौलतसागर सूरि सहित एक सर्जन से ज्यादा साधु-साध्वियों की मौजूदगी में होगी। बता दें कि 14 माह पूर्व दीक्षा ले चुकी उच्चशिक्षित प्रियंका और तृप्ति की मां पुष्पा छजलानी भी दीक्षा ग्रहण करेंगी। इसके बाद इस परिवार के तीन सदस्य सांसारिक जीवन को त्याग साधु की तरह जीवन व्यतीत करेंगे। दीक्षार्थी पुष्पा का कहना है कि आत्म कल्याण के लिए वैराग्य के पथ पर चलना आवश्यक है। चूंकि हमारा परिवार शुरु से ही धार्मिक प्रवृत्ति का रहा है और गुरु-भगवंतों के सानिध्य में रहकर जीवन स्वयं के वास्तविक रूप के जल्द पहचान सकता है।
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535