चेन्नई के पास झमुर गांव में गांववासियों ने लगभग 50 कुत्तों को जिंदा जलाकर मार दिया। ग्रामीणों के अनुसार ये कुत्ते उनकी भेड़, बकरियों पर हमला करते थे, जिससे कई भेड़, बकरियां मर चुकी हैं। ग्रामीणों ने 5 जून को कुत्तों को पेस्टीसाइड खाना खिलाकर बेहोश कर दिया । उसके बाद उन्हें जलाकर मार दिया। पुलिस के अनुसार भेड़, बकरियों पर हमला करने वाले कुत्तों को कुछ ग्रामीणों ने मार दिया है। घटना की जानकारी एनिमल एक्टिविस्ट पी अवस्थी को हुई, तब चार दिन बाद इस घटना का पर्दाफाश हुआ। अवस्थी की शिकायत पर मेलमरू वथुर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले से जुड़े गांव के कुछ लोगों पर जीव हत्या का केस दर्ज किया गया है। इधर टाइम्स आफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार कुत्तों की वजह से घायल भेड़, बकरियों के ऊपर कोई काटने के निशान नहीं हैं। उन्होंने कहा जब मैंने गांव के मुखिया से बात की तो इस बात से वे मुकर गये ।







