जैन मंदिर से महिला ने की दिन-दहाड़े चोरी, सीसीटीवी के आधार पर हुई गिरफ्तार


वडोदरा में जैन मंदिर से एक महिला ने दिन-दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक नगर के न्यू समा रोड स्थित श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर से मां अंबे की पंचधातु की मूर्ति, भगवान पार्श्वनाथ  की पंचधातु की मूर्ति, चांदी का श्रीफल, पंचधातु का सिद्धचक्र, बर्तनों सहित रुपये 5125/- की नगर चोरी हुई। चोरी की सम्पूर्ण घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जयंतीलाल छगनलाल शाह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रंभा भीमजी प्रजापति नामक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। संभावना जतायी जा रही है कि उक्त महिला से अन्य चोरियों के सुराग भी मिलेंगे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।