मुनिश्री तरुण सागर जी के प्रवचन पूर्वी दिल्ली में 18 से 21 मार्च तक


अपने कड़वे प्रवचन के लिए प्रख्यात मुनिश्री तरुण सागर जी का मंगल आगमन  भोलानाथ नगर जैन मंदिर में दिनांक 12 मार्च को हुआ। मुनिश्री के पहुंचने पर भोलानाथ नगर जैन समाज अतिउत्साहित और हषिर्त है। इस अवसर पर 18 मार्च से 21 मार्च तक 4दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 4 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा निम्न प्रकार है। प्रात: 06.00 से 07.00 बजे नित्य-नियम प्रतिक्रमण एवं आरती, 08.00 से 09.30 बजे गुरु दर्शन, 10.00 से 11.00 बजे मुनिश्री की आहारचर्या, 11.15 से 12.00 बजे गुरु दर्शन, 12.00 से 02.00 बजे मुनिश्री का समायिक समय, 02.00 से 05.00 बजे तक गुरु दर्शन, सायं 05.30 से 06.30 बजे शंका समाधान, आनंद यात्रा एवं भव्य आरती, रात्रि 09.00 बजे भैयावृत्ति। क्रांतिकारी राष्ट्र संत मुनि श्री तरुण सागर जी महाराज के प्रवचन प्रातः 08:30 बजे से “CBD” ग्राउंड, करकरडूमा मे होंगे। सभी धर्मानुरागियों से विशेष अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ लें।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535