गुणोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र में बनने वाले 108 फुट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का हुआ शिलान्यास


अजमेर नगर के केकड़ी से 17 किमी दूर गुलगांव गांव में बनने वाले 108 फुट ऊंचे कीर्ति स्तम्भ का शिलान्यास किया गया। यह स्तम्भ बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसा कि चितौर्गढ़ दुर्ग पर बना विजय स्तम्भ है। इस विशाल कीर्ति स्तम्भ पर 1008 प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। मुनि श्री सुधासागर जी महाराज के पावन सानिध्य में निर्माणित यह तीर्थ अजमेर-कोटा राजमार्ग पर विकसित हो रहा है और इसका नाम श्री दिगम्बर जैन गुणोदय अतिशय तीर्थक्षेत्र गुलगांव दिया गया है।

इस तीर्थस्थल पर दिगम्बर जैन तीर्थकरों के चौबीस जैन मंदिर का निर्माण कार्य भी अभी प्रस्तावित है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुनिश्री ने कहा कि इस तीर्थक्षेत्र के विकसित हो जाने के बाद इसकी अपनी विशिष्ट पहचान बनेगी। जानकारी दे दें कि गुलगांव ग्राम में खुदाई के दौरान पहले जैन तीर्थकर भगवान आदिनाथ के अलावा भगवान मल्लिनाथ, सुव्रतनाथ, पदमप्रमु, चंद्रप्रमु और महावीर की प्रतिमाएं निकली थी, जिसके बाद से ही मुनि श्री सुधासागर जी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए बीड़ा उठाया है।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535