बसंत पंचमी पर निकाली भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा


लखनऊ के चूड़ीवाली गली चौक स्थित श्री 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से बसंत पंचमी के अवसर पर भगवान महावीर की रथयात्रा यहां विराजित मुनिराज यादवेंद्र महाराज के पावन सानिध्य में निकाली गई। आगे-आगे भगवान का रथ और पीछे-पीछे जयकारे लगाते भक्तगण ने पूरा माहौल ही उल्लसमय बना दिया। शोभायात्र में डीजे बैंड, बग्गियों सहित झाकियां सहित पीछे भगवान महावीर का फूलों से सुसज्जित रथ चल रहा था। शोभायात्रा से पहले प्रात: मंदिर में भगवान की पूजा-अचार्न की गई इसके बाद वाषिर्क अधिवेशन सम्पन्न हुआ। शोभायात्रा चौक चौराहे से होते हुए अकबरी गेट, नादान महल रोड, रकाबगंज, सुभाष मार्ग होकर पुन: चौक स्थित मंदिर पर समाप्त हुई। इसके बाद श्रीजी का कलशाभिषेक किया गया। यात्रा में विनय जैन, श्रवण जैन, संजीवन जैन, रवि प्रकाश जैन, केसी जैन, दिलीप जैन समेत भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535