जयपुर में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का 12 वाॅ दिन भक्ति के साथ संपन्न


जयपुर। श्री दिगंबर जैन मंदिर गायत्री नगर, महारानी फार्म में 48 दिवसीय भक्तामर पाठ का 12वाॅ दिन सुहाग दशमी के पावन अवसर पर भक्ति के साथ संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम संयोजिका अनीता बड़जात्या, डॉ अनीता वैद ,विमला जैन एवं ज्योति जैन के अनुसार सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र पाठ के पश्चात 48 दिन के पुण्यार्जक परिवार संजय नीलम ठोलिया, पवन शोभा सेठी ,बसंत अतीव बाकलीवाल ,राजेश चैताली बोहरा, संतोष कांता बांस्खो वाले, सुनील जी लता जी सोगानी सारसमल जी पदम जी झांझरी, अशोक विमला पापड़ीवाल, सुनील सोगानी शिल्पी सोगानी, 26 अगस्त 2022 के पुण्यार्जक संजय राजीव अतुल जी सेठी, शैलेश रेखा पापड़ीवाल परिवार ने दीप प्रज्ज्वलन कर पाठ का शुभारंभ कराया।

सुहाग दसमी के पावन अवसर पर जिन महिलाओं ने उपवास किये उनके द्वारा सर्वप्रथम रिद्धि सिद्धि मंत्रों के साथ दीपक चढाए । अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने अवगत कराया की उक्त पाठ प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से रिद्धि सिद्धि मंत्रों, दीपकों के साथ किया जाता है, उपरोक्त 48 दिवसीय भक्तामर पाठ राष्ट्रीय दिवस 15 अगस्त से राष्ट्रीय दिवस 2 अक्टूबर तक चलेगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535