Home Jain News आचार्यश्री सौभाग्य सागर जी ससंघ एवम मुनि श्री आदित्य सागरजी ससंघ का हुआ महामंगल मिलन 

आचार्यश्री सौभाग्य सागर जी ससंघ एवम मुनि श्री आदित्य सागरजी ससंघ का हुआ महामंगल मिलन 

0
आचार्यश्री सौभाग्य सागर जी ससंघ एवम मुनि श्री आदित्य सागरजी ससंघ का हुआ महामंगल मिलन 

आचार्य सौभाग्य सागर जी महाराज जी ससंघ का विहार ग्रेटर बाबा से मालगंज इतवारिया के लिए शाम 5 बजे हुआ।
आचार्य संघ के साथ विहार में बहुत बड़ा ज़न समूह था, ढोलक झंडे भी थे। जगह जगह पादपक्षालन हुआ। इसी बीच मुनि श्री आदित्य सागर जी जो अंजली नगर में विराजित है, उनको मालूम पड़ा कि आचार्य संघ इधर से विहार कर रहे है तो वे तुरंत अपने संघ और भक्तो के साथ आचार्य श्री की वंदना करने निकल गये ओर दोनों संघो का महामिलन कालानी नगर चौराहे पर हुआ।

समाज जन नारे लगाने लगे नमोस्तु शासन जयवंत हो, राजेश जैन दद्दू ने बताया की समाज मे भी इस मिलन को देखने के लिए बहुत उत्साह था। सभी मुनि संघ ने आचार्य श्री की पूजा अर्चना भी की। आचार्य संघ की भव्य आगवानी इतवारिया में समाज जनो द्वारा की गई। 11 जून को आचार्य संघ मालगंज चौराहा स्थित मल्टी में विराजित रहेंगे और 12 जून को मल्हारगज होते हुए कचनेर जी की ओर संघ विहार करेंगे। आचार्य संघ की अल्प प्रवास के दौरान इंदौर में बहुत प्रभवना हुई है सभी समाज जनो ने उनको चातुर्मास के बाद पुनः इंदौर आने का निवेदन किया है।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments