24 को आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज की जहाजपुर में स्वस्तिभूषण माताजी करेंगी आगवानी


जहाजपुर। “हर्ष है भरपुर आचार्य गुरुवर आ रहे जहाजपुर” जी हाँ, विश्व वन्दनीय आचार्य गुरुवर ज्ञानसागर जी महाराज 24 जनवरी की प्रातः कालीन बेला में भव्य मंगल आगमन होगा। जिसको लेकर नगर में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार सम्पूर्ण नगर दुल्हन  की तरह सजा हुआ है। शासन प्रशासन पलक फावड़े बिछाकर इस आगवानी को आतुर है। आचार्य भगवन की आगवानी नगर की सीमा चामुंडा चोक से होगी, जहाँ स्वस्तिधाम प्रणेता स्वस्तिभूषण माताजी संघ सहित आगवानी करेगी और आचार्य संघ की परिक्रमा करेगी। जब यह दृश्य होगा वह अद्वितीय होगा।

सम्पूर्ण शहर तोरण द्वार से अटा होगा। आचार्य संघ को नगर के सम्पूर्ण मार्ग से होते हुए स्वस्तिधाम जहाजपुर लाया जायेगा। जिस जगह आचार्य श्री का पद प्रक्षालन औऱ मङ्गलं आरती की जाएगी, वहीँ पूज्य आचार्य श्री के सानिध्य में विश्व की अनुपम कृति जहाज़ाकार तीर्थ का पंचकल्याणक प्रस्तावित है। इस पंचकल्याण महोत्सव पर सम्पूर्ण विश्व की एक टक निगाहें टिकी है। कहा जा रहा “सौभाग्य ने दी है पुकार चले आओ स्वस्तिधाम तीर्थ के द्वार” वही आचार्य श्री के सानिघ्य मे 26 जनवरी को युवा परिषद सम्मेलन भी आहूत होगा। जिसमें देश के 4000 से अधिक युवक युवती शामिल होंगे।

 

     — अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535