रामगंजमंडी। नगर की महावीर जयन्ती सदा सदा याद की जायँगी महावीर जयंती के दिन सभी ने लॉक डाउन पालन करते हुए जो महावीर जयंती मनाई वह बहुत ही सराहनीय मानी गयी सभी उत्त्साह के साथ सुबह 8बजे रोस पर आए थाली झालर आदि वादक बजाते हुए नज़र आये बाज़ार नंबर एक मे वीरजी की सेना चली, वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है जैसे भजनों की गूंज रही साथ ही जियो और जिनो दो महावीर स्वामी की जय के उद्घोष सुनाई दिये वही मयूर मेघा द्वारा आकषर्क रगोली बनाई जो जन जन को जाग्रत कर रही थी वही कही जगह नियमो के अनुरूप प्रभात फेरी की वही संजय जैन अर्पिता जैन जैन ने मंदिर जी बाहर रगोली बनाई वही राकेश बाकलीवाल व संजय जैन द्वारा मंदिर जौ के बाहर महावीर भगवान के चित्र के समक्ष्य मंगल कामना के साथ दीप प्रज्वलित किए वही आज लगा घर घर मे प्रभु महावीर साक्षात आ गए हो घर घर मे सभी ने मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के प्रवचनो को सुना और tv के माध्यम से मुनि पुंगव सुधासागर जी महाराज द्वारा कराया गई पूजन व विधान को किया इसी कड़ी में बाजार नंबर एक मे दीप प्रज्वलित कर 8 से 8.30बजे रात्रि को णमोकार मंत्र का पाठ किया ऎसी महावीर जयंती नगर के इतिहास मे स्वर्णिम हो गयी जो सचमुच भूतो न भविष्यति है
— अभिषेक जैन लुहाड़िया, रामगंजमण्डी