श्रीमती पाटनी बनी संरक्षक


श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शीला जी डोडिया आज अजमेर प्रवास के दौरान सर्वोदय कॉलोनी इकाई मंत्री रेणु पाटनी के निवास स्थान पर काफी समय व्यतीत करा, साथ में श्रीमती निर्मला जी रावत (प्रेसिडेंट,स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया फॉर द डिसेबल), अशोक जी चंदवाड़ भी थे।

अजमेर महिला महासेमीति युवा संभाग मंत्री श्रीमती सोनिका भेसा, रेणु पाटनी, सुषमा पाटनी, मोनिका सुरलाया, मंजू पाटनी, मनीष पाटनी ने तिलक लगाकर,माल्यार्पण कर स्वागत करा,कई धार्मिक व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई|इस अवसर पर श्रीमती सुषमा पाटनी ने श्रमण संस्कृति संस्थान ,सांगानेर (जिसमे की ये संरक्षक है )के लिए एक लाख रुपए राशि का चैक भेट किया।

— मनीष पाटनी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535