Home Jain News Jain Statues Found – जेसीबी से नींव खुदाई के दौरान निकली 3 जैन प्रतिमाएं

Jain Statues Found – जेसीबी से नींव खुदाई के दौरान निकली 3 जैन प्रतिमाएं

0
Jain Statues Found – जेसीबी से नींव खुदाई के दौरान निकली 3 जैन प्रतिमाएं
Jain Statues

Jain Statues – आसपुर नगर में श्वेताम्बर जैन मंदिर के सामने जैन उपाश्रय में हो रहे निर्माण कार्य के दौरान खुदाई चल रही थी। इसी दौरान तीन जैन प्रतिमाएं मिली। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को शुभ महूर्त में उपाश्रय की नींव खुदाई का काम शुरु किया गया। जेसीबी मशीन से खुदाई चल रही थी कि अचानक जेसीबी ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए और कुछ देर बाद अचानक एक के बाद तीन प्रतिमाएं निकली। प्रतिमाएं निकलने की जानकारी जैन समाज को दी। जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार भमावत ने बताया कि मूर्तियों को पानी से साफकर मंदिर में रख दी गई और उसकी पूजा-अर्चना की गई।


Comments

comments