दीक्षा महोत्सव में श्रद्धालुओं का जनसैलाब


टोंक के अमीरगंज स्थित नसिया जी में आचार्य विशद सागर एवं विशाल सागर महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में अपार जनसमूह के बीच वर्तमान क्षुल्लिका भक्ति भारती को विभिन्न मंत्रों एवं विधि-विधान के साथ जैनेरी क्रियाएं सम्पूर्ण कर आचार्य संघ द्वारा आर्यिका की दीक्षा प्रदान की गई। आज के बाद क्षुल्लिका भक्ति भारती को आर्यिका भक्ति भारती के नाम से जाना जाएगा। समाज के मीडिया प्रकोष्ठ मंत्री पंवन कंटान एवं संयुक्त मंत्री कमल सर्राफ ने बताया कि आचार्य विशद सागर ससंघ ने दीक्षा महोत्सव से पूर्व प्रात:काल दीक्षार्थी को देव दर्शन कराया गया। तत्पश्चात दीक्षार्थी की भव्य शोभा यात्र के साथ में बिन्दौरी निकाली गई, जिसमें दीक्षाथी को रथ में बिठाकर तख्ता जैन मंदिर से अमीरगंज जैन नसिया तक लाया गया, जिसमें समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह दीक्षार्थी की गोद भराई की रस्म अदा की गई।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535