मांगीतुंगी महाराष्ट्र में 6 वर्षीय प्रथम अंतर्राष्ट्रीय 108 फुट भगवान ऋषभदेव महामस्तकाभिषेक महोत्सव 15 जून से


जयपुर 7 जून 2022। ऋषभगिरी मांगीतुंगी तीर्थ पर 6 वर्षीय प्रथम अंतर्राष्ट्रीय 108 फुट भगवान ऋषभदेव महा महोत्सव 15 जून से 15 जुलाई तक संपन्न होगा।

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि युवा परिषद् दिल्ली प्रदेश द्वारा 5 जून को दिल्ली में कनॉट प्लेस स्थित स्वस्ति कम्युनिटी सेंटर में आयोजित अग्रवाल दिगंबर जैन समाज के परिचय सम्मेलन के मध्य स्वस्ति श्री रविंद्र कीर्ति स्वामी जी का अवतरण दिवस राष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया ।
इस दौरान अपने उद्बोधन में स्वस्ति श्री रवींद्र कीर्ति स्वामी जी ने देश की समस्त संस्था एवं समाजों के साथ युवा परिषद् की समस्त शाखाओं, पदाधिकारियों समस्त सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या में मांगीतुंगी पहुंचकर महा मस्तकाभिषेक करने का संदेश दिया।

युवा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जीवन प्रकाश जैन ने इस अवसर पर घोषणा की कि युवा परिषद् के समस्त सदस्यों एवं देश के युवाओं के लिए मांगी तुंगी में महामस्तिकाभिषेक की तिथि 3 जुलाई निर्धारित की है, सभी सदस्य पदाधिकारी 2 जुलाई तक आवश्यक रूप से पहुंचकर महामस्तिकाभिषेक करेंगे ।

दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनंदा जैन के अनुसार परिचय सम्मेलन में 25 जोड़े शादी के लिए तैयार हुए, उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अन्य जातियों का भी परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर युवा परिषद के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बिजेन्द्र जैन दिल्ली, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन जयपुर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री निधेश जैन टिकैतनगर, कारकारिणी सदस्य अंकित जैन दिल्ली उपस्थित थे।

सभी उपस्थित अतिथियों का सम्मान दिल्ली प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सभी राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को, सभी विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों, परिचय सम्मेलन में उपस्थित बालक -बालिकाओं और युवा परिषद् के राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारियों को स्वामी जी ने आशीर्वाद प्रदान किया ।

— उदयभान जैन जयपुर


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।