जहाजपुर पंचकल्याणक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया


जहाजपुर। विश्व की अनुपम कृति स्वस्तिधाम जहाजपुर जहां एतिहसिक अंतराष्ट्रीय पंचकल्याण महोत्सव आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज संघ व गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी के सानिध्य मे 31 जनवरी से 7 फरवरी तक सम्पन्न हुआ। इस पंचकल्याण ने कई नए आयामो को छूआ। पचकल्याण मे रामगंजमंडी नगर के धर्मनिष्ट व्यक्तित्व श्री संजय साँवला व अभिषेक जैन लुहाड़िया ने अपनी सेवा प्रदान की। इससे प्रसन्न होकर स्वस्तिधाम समिति द्वारा गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण भूषण माताजी के सानिध्य मे संजय साँवला व अभिषेक जैन को विशेष रूप से सम्मानित किया। इस अवसर पर पचकल्याण महोत्सव मे सेवा देने वाले अन्य व्यक्तियों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535