अनुशासन जीवन में गुण-संस्कारों के प्रवेश का प्रथम द्वार-साध्वीश्री


बाड़मेर। अचलगच्छ जैन श्री संघ बाड़मेर एवं अचलगच्छ जैन युवक परिषद बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को प्रातः 9.00 बजे से विदुषी साध्वी प. पू. भव्यगुणाश्री म.सा. एवं प.पू. साध्वीश्री तीर्थगुणाश्री म.सा. की पावन निश्रा में गुणसागर सूरि साधना भवन, बाड़मेर में विशेष प्रवचनमाला एवं जैन संस्कार पाठशाला का आगाज हुआ ।

श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए जैन समाज के महिला-पुरुषों एवं बच्चों में संस्कारों एवं व्यवहारिक जीवन को लेकर रविवार को विशेष प्रवचनमाला एवं जैन संस्कार पाठशाला का साध्वीवृन्दों की पावन निश्रा में मंगल वन्दना से आगाज हुआ । जहां बच्चों व श्रावक-श्राविकाओं ने साध्वी भगवन्तों को गुरूवंदन करते जीवन में गुण, ज्ञान एवं संस्कारों के सूर्याेदय का आह्वान किया ।

विशेष प्रवचन एवं जैन संस्कार पाठशाला के प्रथम दिन रविवार को साध्वीश्री भव्यगुणाश्री म.सा. ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छी आदतों एवं संस्कारों का प्रवेश मात्र और मात्र अनुशासन के बल पर ही सम्भव है । वहीं प्रवचन एवं संस्कार पाठशाला के प्रथम दिन बच्चों को जीवन में ज्ञान और संस्कारों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया गया और बच्चों को प्राप्त जैन धार्मिक ज्ञान के आधार पर अलग-अलग वर्गाें में बांटा गया । जहां बच्चों में संस्कारों एवं अच्छी आदतों के बीजारोपण को लेकर प्रतिदिन साधना भवन में प्रातः 9.00 बजे से जैन संस्कार पाठशाला का संचालन होगा ।

विशेष प्रवचन एवं जैन संस्कार पाठशाला के आगाज अवसर पर श्री अचलगच्छ जैन श्री संघ, बाड़मेर के अध्यक्ष हनुमानदास बोहरा, रणजीतमल मालू, मोहनलाल बोहरा, डूंगरमल श्रीश्रीमाल, मोहनलाल पड़ाईयां, पारस जैन पुरूषोतम जैन, अयुप के संरक्षक जेठमल वड़ेरा, महेश सिंघवीं, अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, उपाध्यक्ष पारस बोहरा, संजय श्रीश्रीमाल, मुकेश बोहरा बाड़मेर मशीनरी, दिनेश बोहरा, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, हितेष बोहरा, निखिल छाजेड़, चमन वड़ेरा, मोहित सिंघवीं, अंकुश सिंघवीं, शुभम वड़ेरा, जय श्रीश्रीमाल, हर्षवर्द्धन श्रीश्रीमाल, धीरज संखलेचा सहित बड़ी संख्या में श्री अचलगच्छ जैन श्री संघ, बाड़मेर, श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर, श्री चिंतामणि पाश्र्व बहु मण्डल, बाड़मेर, श्री आर्यगुण समयश्री बालिका मंडल एवं चिंतामणि समर्पित ग्रुप के कार्यकर्ता एवं जैन समाज के श्रावक-श्राविकाएं तथा 150 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे ।

  • मुकेश बोहरा अमन

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।