किले की 1500 वर्ष प्राचीन 57 प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा हेतु हांसी में पंचकल्यणक 23 से शुरु


हांसी के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक प्रथ्वीराज चौहान के किले से 57 जैन तीर्थकरों की 1500 वर्ष प्राचीन प्रतिामाओं को निकालकर जैन पुण्योदय तीर्थ में स्थापित किये जाने हेतु 23 नवम्बर से 29 नवम्बर तक भव्य पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन पूरे जोश-ए-खरोश के साथ किया जा रहा है। पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में राज्य के मुख्यमंत्री मनोहरलाल, राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सहित जैन समाज की अनेक गणमान्य हस्तियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए पूरे पुण्योदय तीर्थ सहित हांसी नगर में आकषर्क सजावट की गई है।

तीर्थ के प्रेस सचिव बिटटू जैन के अनुसार बुधवार को भगवान के माता-पिता, सौधर्म इंद्र, धनपति कुबेर, महायज्ञनायक, भरत कुमार, बाहुबलि, राजा सोम, इशान संद्र सहित अन्य पात्रों की शुद्धिकरण एवं हल्दी रस्म पुण्योदय तीर्थ में पूरी की गई। पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। पंच कल्याणक के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि जैन समाज के युवाओं द्वारा सैकड़ों मोटर साइकिलों से जलूस निकालकर लोगों को महोत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरूआत स्वरूप नगर के मुख्य बाजारों में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में अजमेर से आया 26 फुट ऊंचा स्वर्ण रथ, 15 घोड़ाबग्गी, 2 हाथी, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का बैंड सहित दिल्ली की डंडा पार्टी मुख्य आकषर्ण का केंद्र थी। छह दिनी पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले सभी अतिथियों सहित श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए 50 हलवाई प्रतिदिन 2000 लोगों का भोजन तैयार करेंगे।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535