Home Jain News जो कार्य सरकार नहीं कर पाई वह आचार्य श्री विद्यासागरजी ने कर दिया: नीतिन गडकरी

जो कार्य सरकार नहीं कर पाई वह आचार्य श्री विद्यासागरजी ने कर दिया: नीतिन गडकरी

0
जो कार्य सरकार नहीं कर पाई वह आचार्य श्री विद्यासागरजी ने कर दिया: नीतिन गडकरी

इंदौर। परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से हथकरघा संघ प्रमुख ब्र.सुनील भैया जी के निर्देशन में हथकरघा केंद्र को देश के कोने कोने में फैलाने की जी तोड़ मेहनत सच्ची लगन से की जा रही है।इसी संदर्भ में दिल्ली ब्र. सुनील भैया जी के निर्देशन में एक प्रतिनिधि मंडल पहुँचा जिसमें मुम्बई-ठाणे से श्री दिलीप जी घेवारे,श्री बापूलाल जी वोरा व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।

प्रचार प्रमुख राजेश जैन दद्दू ने बताया कि भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री श्री नीतिन गडकरी जी से विशेष चर्चा हुई ओर् इस अवसर पर मंत्री महोदय को हाथकरघा सेंटर में बने खादी के वस्त्र भेंट किये।

श्री नितिन जी गडकरी ने कहाँ जो सेवा का कार्य सरकार नही कर पाई वह *एक सन्त आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज ने कर दिखाया वाकई इतिहास के पन्नो पर आचार्य श्री का यह कार्य स्वर्ण अक्षरों से लिखे जाने योग्य है ।वाकई मे हम बहुत प्रभावित हुए आचार्य श्री जी से कि उन्होंने परोपकार की भावना से हजारों बेरोजगारों को रोजी रोटी कमाने के लिए हथकरघा केंद्रों की स्थापना करवाई जो वाकई अद्धभुत एवं अकल्पनीय है। हम नतमस्तक है ऐसे महान संत के श्री चरणों में।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments