सीएम ने की महावीर निर्वाणोत्सव राजकीय स्तर पर मनाने की घोषणा, जैन समुदाय में ख़ुशी


नालंदा, जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर के निर्वाण दिवस कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को भगवान महावीर की निर्वाणस्थली पावापुरी में राजकीय स्तर का समारोह आयोजित किये जाने के संबंध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई घोषणा के बाद जैन धर्माम्बलम्बियों में खुशी का माहौल है। जैन धर्माम्बलम्बियों द्वारा काफी समय से यह मांग की जाती रही है कि भगवान महावीर निर्वाण दिवस पर सरकारी स्तर पर निर्वाण उत्सव का आयोजन किया जाए। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से पावापुरी जैन समाज सहित पूरे देश का जैन समाज खुश है। ज्ञातव्य हो कि भगवान महावीर के इस निर्वाण दिवस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए थे।

इसके बाद जैन समाज की इस मांग को काफी गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने इसे कैबिनेट से मान्यता दिलाई। इसकी घोषणा के बाद जैनियों सहित पूरा इलाके के लोगों ने नीतीश कुमार को बधाई दी ह। इसके अलावा दिगम्बर जैन कोठी के प्रबंधक अरुण जैन, जगदीश जैन, शमावशरण मंदिर के प्रबंधक मनु भाई, रवि जैन सहित जदयू के विजय कुमार सिन्हा, उपेंद्र सिंह, विनोद कुमार, उप प्रमुख अरविंद सिंह, जदयू नेता उदय कुमार, मनोज कुमार, बालमुकुंद प्रसाद यादव, अभय कुमार, मुखिया राकेश कुमार, संतोष कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक रवि ज्योति को बहुत-बहुत बधाई दी।

 


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।