मुनि प्रमाण सागर एवं विराट सागरजी महाराज का ज्ञानोदय नारेली में मगंल प्रवेश


नारेली। वर्तमान के गौतम गणधर,राष्ट्रसंत,भावलिंगी श्रमणराज महामुनि १०८ श्री प्रमाणसागर जी महाराज व परम श्रद्धेय मुनि श्री विराटसागर जी महाराज का भारतवर्ष की पूर्व राजधानी ऐतिहासिक व धार्मिक नगरी अजमेर से ऐतिहासिक वर्षायोग के उपरांत तीर्थक्षेत्र ज्ञानोदय नारेली में आज शाम को मगंल प्रवेश हो गया है।
संभावित है की कुछ दिनों पश्चात् जगतपूज्य मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी ससंघ से मुनि श्री प्रमाणसागर जी ससंघ का मिलन हो जाये।

muni-praman-sagar-1

muni-praman-sagar2


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535