पुष्पगिरी पंचकल्याणक महोत्सव में प्रतिमा स्थापित करने का मिला महासौभाग्य


इंदौर। पुष्पगिरी पंचकल्याणक महोत्सव में मानस्तम्भ में पार्श्वनाथ भगवान की प्रतिमा जी विराजमान करने का महासोभाग्य इंदौर नेमीनगर निवासी डाक्टर नेमीचंद, डां संजय जैन परिवार को सोभाग्य  प्राप्त हुआ।

आज जन्मकल्याणक के अवसर पर पार्श्वनाथ भगवान जी की प्रतिमा को वस्त्र आभूषणों से सुशोभित किया गया दिगंबर जैन समाज समाजिक संसद के मंत्री डा  जैनेन्द्र जैन, सजीव जैन सजीवनी प्रदीप बड़जात्या राजीव जैन बंटी ने भी आप के पुण्य की अनुमोदना की और बंधाई दी।

— राजेश जैन दद्दू


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।