जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन अब होगा हाईटेक, 19 से शुरू


भोपाल में अखिल भारतीय जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन समिति और सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के सानिध्य में सकल जैन समाज का परिचय सम्मेलन टीन शेड मंदिर में शनिवार को आयोजित किया जाएगा। इस बार का युवक-युवती सम्मेलन हाईटेक होगा। आयोजन स्थल पर एलईडी पर परिचय सम्मेलन का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा साथ ही स्क्रीन पर परिचय देते हुए प्रतिभागियों का पूर्ण परिचय स्क्रीन पर प्रकाशित होगी।  परिचय सम्मेलन में दिगम्बर, श्वेताम्बर, तारणपंथी, स्थानकवासी सहित जैन समाज के सभी घटक शामिल होंगे। समिति के महामंत्री अमर जैन ने बताया कि परिचय सम्मेलन के लिए अब तक लगभग 1400 से अधिक लोग पंजीकरण करवा चुके हैं। इस दौरान मिलन स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। परिचय सम्मेलन में महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित अन्य क्षेत्रों से लोग शामिल होंगे। इसका समापन 21 नवम्बर को होगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535