भगवान महावीर जन्मोत्सव कुण्डलपुर महोत्सव (बिहार) – 2018
बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री माननीय प्रमोद कुमार जी का सम्मान करते हुए दिगंबर जैन समिति के मंत्री विजय कुमार जी जैन कुंडलपुर महोत्सव (बिहार) की चर्चा करते हुए पटना सचिवालय में, समिति के सदस्य ने पर्यटन मंत्री को महोत्सव का पत्रिका, बुक, एवं भगवान महावीर का स्मृति चिंह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस बार कुण्डलपुर महोत्सव-2018 का स्वरूप अलग दिखेगा।
– प्रवीण जैन (पटना)
Comments
comments
अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके।
इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं।
आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535