संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शिष्ट मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विराट सागर जी महाराज ने शनिवार प्रात: सांगानेर श्री दिगम्बर जैन मंदिर से विशाल जलूस के साथ कीर्ति नगर, जयपुर पहुंचे। वहां पहुंचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने मुनि श्री का पाद्य पक्षालन कर आरती उतार कर उनका स्वागत किया। सांगानेर से शुरू हुई मुनि श्री जी की विहार जलूस यात्रा कीर्ति नगर, जयपुर जाकर समाप्त हुई। जलूस के मार्ग में जगह-जगह भक्तों ने मुनि श्री जी आरती उतारी एवं उनका स्वागत किया। इस बीच मुनि श्री जी ने सूर्य नगर, दुर्गापुर, महावीर नगर स्थित जैन मंदिर के दर्शन कर वहां उपस्थित लोगों को संबोधन कर जैन धर्म पर चलने की बात कही। कीर्ति नगर स्थित मंदिर में सायंकाल शंका-समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भक्तों की किसी भी शंका का समाधान मुनि श्री से करवाया गया।
23 को मुनि श्री प्रमाण सागर जी एवं श्री विराट सागर जी विशाल रथयात्रा सहित श्री महावीर जी के लिए प्रस्थान करेंगे।
विशाल रथयात्रा के साथ मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज एवं मुनि श्री विराट सागर जी महाराज दिनांक 23 दिसम्बर को गुलाबी नगरी जयपुर से श्री महावीर जी की यात्रा पर निकलेंगे। मुनि श्री जी रथयात्रा के साथ रामलीला पैदान से श्री महावीर जी के लिए प्रस्थान करेंगे। इस यात्रा में मुनि श्री जी के साथ हजारों भक्त भी श्री महावीर जी जाएंगे। पहले यह यात्रा 20 दिसम्बर को जानी थी किंतु अब यह यात्रा 23 दिसम्बर को जाएगी।