जैन महिला परिषद अंजना संभाग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


इंदौर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद अंजना संभाग इंदौर के अंतर्गत कार्यरत परिषदकी तीन शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह प्रीतमलाल दुआ सभागृह मैं संपन्न हुआ। परिषदकी केंद्रीयअध्यक्ष निर्मला जैन ने आदिनाथ शाखा छत्रपतिनगर की समता सोधिया अध्यक्ष, सविता जैन सचिव एवं कोषाध्यक्ष मनीषा जैन, विजयश्री शाखा विजयनगर की माधुरी मालवीया अध्यक्ष, अर्चना जैन सचिव एवं अर्चना मेहता को कोषाध्यक्ष और नव सृजन शाखा तिलक नगर की आंचल जैन अध्यक्ष,सृष्टि जैन सचिव एवं अनुपमा जैन को कोषाध्यक्ष के पद व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।

समारोह में विशिष्ट अतिथि चोइथराम कॉलेज की प्राचार्य एवं नईदुनिया नायिका अवॉर्ड विनर डॉक्टर रीता जैन, परिषद की राष्ट्रीय संरक्षक आशा विनायका, केंद्रीय सचिव प्रभा जैन,केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरला सामरिया, संभागीय अध्यक्ष प्रभा गंगवाल पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय चेयरपर्सन श्रीमती मुक्ता जैन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना बंडी एवं मीना ने किया ।आभार सृष्टि जैन ने माना।

— मुक्ता जैन


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।