जैन महिला परिषद अंजना संभाग का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


इंदौर। अखिल भारतीय दिगंबर जैन महिला परिषद अंजना संभाग इंदौर के अंतर्गत कार्यरत परिषदकी तीन शाखाओं का शपथ ग्रहण समारोह प्रीतमलाल दुआ सभागृह मैं संपन्न हुआ। परिषदकी केंद्रीयअध्यक्ष निर्मला जैन ने आदिनाथ शाखा छत्रपतिनगर की समता सोधिया अध्यक्ष, सविता जैन सचिव एवं कोषाध्यक्ष मनीषा जैन, विजयश्री शाखा विजयनगर की माधुरी मालवीया अध्यक्ष, अर्चना जैन सचिव एवं अर्चना मेहता को कोषाध्यक्ष और नव सृजन शाखा तिलक नगर की आंचल जैन अध्यक्ष,सृष्टि जैन सचिव एवं अनुपमा जैन को कोषाध्यक्ष के पद व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई।

समारोह में विशिष्ट अतिथि चोइथराम कॉलेज की प्राचार्य एवं नईदुनिया नायिका अवॉर्ड विनर डॉक्टर रीता जैन, परिषद की राष्ट्रीय संरक्षक आशा विनायका, केंद्रीय सचिव प्रभा जैन,केंद्रीय कोषाध्यक्ष सरला सामरिया, संभागीय अध्यक्ष प्रभा गंगवाल पूर्व अध्यक्ष एवं केंद्रीय चेयरपर्सन श्रीमती मुक्ता जैन व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कल्पना बंडी एवं मीना ने किया ।आभार सृष्टि जैन ने माना।

— मुक्ता जैन


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535