समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, आचार्य सुनील सागरजी मुनिराज के पावन सान्निध्य में पुण्य भूमि अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा जयपुर में श्रावक सेवा संस्था, मुम्बई पहली बार भारत के विदेश व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सकल जैन समाज के युवाओं / उद्यमियों के लिए प्रो. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा (Head MDP Division) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेन ट्रेड, भारत सरकार की टीम के माध्यम से चार दिवसीय दिनांक 09/02/23 से 12/02/23 तक आवासीय आयात निर्यात प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विदेशी व्यापार से संबंधित सभी पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा प्राथमिक जानकारी साझा की जाएगी। पदमपुरा तीर्थ में ही प्रशिक्षणार्थियों हेतु आवास एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। प्रशिक्षणार्थी द्वारा मात्र रु 2100/- की राशि में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक – https://www.shravaksevasanstha.org/ पर किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, आचार्य श्री का पाद पक्षालन, शास्त्र भेंट कर्ता के रूप में यथानुरूप आर्थिक सहयोग प्रदान के लिए आपकी अग्रणी भूमिका की अपेक्षा है। सहयोग कर्ताओं का नाम पारस / जिनवाणी / आदिनाथ चैनल पर उदघोषित किया जाएगा व कार्यक्रम स्थल पर यथोचित ब्रांडिंग की जाएगी। कृपया धर्मपरायण राष्ट्र के विदेश व्यापार में समाज को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रहित के इस कार्य में हितभागी बन समाज के उत्थान में सहयोगी की भूमिका का निर्वहन करने हेतु निवेदन है कि कृपया आपके संगठन/संस्था के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा युवाओं/उद्यमियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ने हेतु प्रेरित करने की भी आवश्यकता है।
अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है:-
प. महावीर (मनु) संस्थापक अध्यक्ष मो. 9137417696
कमलबाबू जैन मुख्य समन्वयक मो. 9529888095
भागचन्द जैन मित्रपुरा समन्वयक मो. 9950999339
प्रवीण बडजात्या कामां समन्वयक मो. 9414025931
वी. बी. जैन प्रचार संयोजक मो. 9261640571
लोकेश कार्यक्रम संयोजक मो. 9653469522
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535