मुंबई से 600 कि.मी. दूर खुदाई के दौरान मिली भगवान कुंथुनाथ की 1200 वर्ष से अधिक प्राचीन प्रतिमा


महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में तीर्थंकर कुंथुनाथ की 1,200 साल से अधिक पुरानी पत्थर की मूर्ति मिली। विशेषज्ञों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुंबई से करीब 600 किलोमीटर दूर औंधा नागनाथ के सोनुने गली में स्थित एक मौजूदा जैन मंदिर के परिसर में निर्माण कार्य के दौरान मूर्ति का पता चला। उन्होंने बताया कि बेसाल्ट पत्थर से उकेरी गई मूर्ति 12वीं-13वीं शताब्दी की हो सकती है और यह “परिष्कृत” बनावट की है।

इंडोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट ने बताया, ‘औंधा नागनाथ में जैन मंदिर के पास हाल ही में खुदाई की गई जिसमें मिली मूर्ति को कुंथुनाथ भगवान के रूप में पहचाना जा सकता है।’

उन्होंने कहा कि भगवान कुंथुनाथ प्रतिमा की पहचान इसके बकरी के प्रतीक चिन्ह से की जा सकती है. उन्होंने बताया कि इस मूर्ति का अन्य प्राप्त अवशेषों से मिलान करने पर पता चलता है कि 12वीं-13वीं शताब्दी के दौरान औंधा नागनाथ में एक महत्वपूर्ण जैन केंद्र रहा होगा।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535