आत्मा को छोड़कर सभी वस्तु नश्वर है: मुनिश्री प्रणम्य सागरजी


मुज़्ज़फरनगर। मुनि श्री प्रणम्य सागर जी महाराज ने उत्तम सत्य का मर्म समझाते हुए कहा जब क्रोध, मान, माया,लोभ का उपशम होने लगता है तभी हम सत्यता को लेकर जान सकते है। उन्होंने जीव अजीव को विस्तार से समझाते कहा जब क्रोध, मान, माया, लोभ को थोड़ा सा भी कंट्रोल कर लेगे तो हमे ज्ञात होगा कि हम गुस्सा किस वस्तु के लिए कर रहे है। सत्य तो यही है कि चाहे जीव हो या अजीव, जो दिख रहा है,प्रत्यक्ष है, वह नष्ट होना ही है। सिर्फ आत्म तत्व ही शाश्वत है। इस सच्चाई को समझकर ही हम जी सकते है औऱ डिप्रेशन  जैसी बीमारी से बच सकते है।सिर्फ आत्मा को छोड़कर सभी वस्तु नश्वर है।

    — अभिषेक जैन लुहाडीया रामगंजमंडी


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535