आदिनाथ जन्म कल्याणक पर हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन अभिषेक


बाड़मेर । 09.03.2018 । जैन धर्म के प्रथम युगादिदेव तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्म व दीक्षा कल्याणक को लेकर शुक्रवार को खागल मोहल्ला स्थित आदिनाथ जिनालय में तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का प्रातः में जलाभिषेेक, नवांगी पूजा एवं विश्व शान्ति स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया ।

जैन युवा संगठन, बाड़मेर के अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि इंड़िया अगेंस्ट वाॅयलेंस, बाड़मेर, जैन युवा संगठन, अखिल भारतीय श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक युवक महासंघ, बाड़मेर जैन रिफाॅम्र्स, बाड़मेर, तेरापंथ युवक परिषद, कुशल भक्ति मण्डल, आदिनाथ महिला मण्डल, जैन अलर्ट गु्रप संस्थान, बाड़मेर आदि जैन संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में श्रावक-श्राविकाओं ने देवाधिदेव आदिनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक पर आदिनाथ भगवान की पूजा-अर्चना की हीं स्नात्र महापूजन करते हुए श्रद्धालुओं ने विश्व मंगल व कल्याण की प्रार्थना करते हुए सबके सुख-समृद्धि की कामना की ।

अखिल भारतीय श्री जैन श्वे. मूर्तिपूजक युवक महासंघ शाखा बाड़मेर के महामंत्री चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि आदिनाथ भगवान के जन्म व दीक्षा कल्याणक पर श्री आदिनाथ जिनालय में आयोजित पूजा, स्नात्र आदि में श्रावक-श्राविकाओं ने उत्साह से भाग लेते हुए प्रभु भक्ति का लाभ लिया। आज के दिन देशभर में अनेक श्रद्धालुओं ने जैन धर्म की सबसे दुष्कर 400 दिन की तपस्या वर्षीतप की आराधना करने के संकल्प लिए। वहीं इस दौरान प्रभावना का लाभ पुखराज लूणिया एवं राकेश बोथरा ने लिया । इस दौरान भूरचन्द बोहरा, मांगीलाल मालू, गौतम बोथरा, जेठमल वड़ेरा, मुकेश बोहरा, जितेन्द्र तातेड़, पुखराज लूणिया, राकेश बोथरा, दिनेश भंसाली, चन्द्रप्रकाश छाजेड़, दिनेश बोहरा, जोगेन्द्र वड़ेरा, भीमराज सिंघवीं, संजय बोहरा धनाउ, महेश सिंघवीं, गौतम बोथरा, उदय गुरूजी, मेहुल पुजारी, हितेष बोहरा, रितु सिंघवीं सहित बड़ी संख्या में जैन श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रही ।

चन्द्रप्रकाश छाजेड़


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535