पटना दिगम्बर जैन मंदिर में जैन साध्वी ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश।


परम पूज्य आचार्य श्री 108 विवेक सागर जी महाराज की परम शिष्या 105 श्री विपुल मति माता जी एवं 105 श्री विमुक्त मति माता जी ससंघ पटना के कांग्रेस मैदान स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में विराजमान है। रविवार को श्री कमलदह जी सिद्ध क्षेत्र (पटना सिटी) से पूज्य माता जी ससंघ विहार कर कांग्रेस मैदान दिगम्बर जैन मंदिर पहुँची ।
विहार के दौरान जगह-जगह पर भक्तो द्वारा माता जी की आरती भी की गई।
सकल पटना जैन समाज ने माता जी ससंघ का उल्लास पूर्वक भव्य स्वागत किया।

श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 105 श्री विपुल मति माता जी ने प्रवचन के दौरान कहा कि हमें बिहार-झारखंड जैन तीर्थ स्थली का दर्शन कर काफी अच्छा लगा , क्षेत्रो पर हो रहे जिर्णोध्दार विकास कार्य का भी चर्चा की।
वहीं 105 श्री विमुक्त मति माता जी ने प्रवचन के दौरान कहा कि जो व्यक्ति भक्ति भाव के साथ तीर्थराज सम्मेद शिखर जी का यात्रा कर लेता है उसका जीवन नरक गति के ओर नही जाता है और उसका जीवन धन्य हो जाता है।

  • प्रवीण जैन

Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।