चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बच्चों ने बनाये भगवान महावीर के चित्र


बाड़मेर, 19.03.2018। श्री कुशल विचक्षण जैन धार्मिक पाठशाला, आराधना भवन की ओर से रविवार को स्थानीय श्री जिनकान्तिसागर सूरी आराधना भवन में साध्वी श्री विनीतयशा म.सा., प्रशमिता म.सा. एवं साध्वी अर्हमनिधि म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में ‘‘आओ महावीर बनाएं’’ चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन हुआ।

चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़ ने बताया कि जैन समाज के बच्चों में धार्मिक एंव व्यवाहारिक संस्कार देने को लेकर रविवार को आराधना भवन में पाठशाला के उदय गुरूजी के निर्देशन में आओ महावीर बनाएं चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में बच्चों ने भगवान महावीर एवं जैन धर्म से जुड़े प्रतीकों का कुशल, आकर्षक एवं बहतरीन चित्रण किया। आओ महावीर बनाएं चित्रकला प्रतियोगिता में जैन समाज के 90 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। जिसमें चित्र बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी बोहरा, द्वितीय स्थान खुशी जैन, तृतीय स्थान नगीना बोहरा ने प्राप्त किया व रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नव्या मालू, द्वितीय स्थान डिम्पल डोसी, तृतीय स्थान दिव्या सिंघवी ने प्राप्त किया। जहां प्रतियोगिता में अव्वल एवं प्रतिभागी करने वाले बच्चों को श्री आदिनाथ महिला मण्डल एवं सोहनलाल

बोथरा की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये। प्रतियोगिता में मुकेश बोहरा‘अमन’ का सहयोग रहा। इस दौरान मण्डल की कचन धारीवाल, कंचन गोलेच्छा, सुशीला धारीवाल, शांति सेठिया, चुकी मालू, मंजू धारीवाल, पपू धारीवाल, पुष्पा मेहता, लीला छाजेड़, मंजू बोथरा, गीगी बोथरा, सोनू वडेरा, बालिकाएं भावना संखलेचा, भावना संखलेचा(पार्षद), लक्ष्मी मालू, पूजा संखलेचा, सोनू सिंघवी, कुनाल सिंघवी, नवीन डूंगरवाल एवं जैन समाज के बच्चे उपस्थित रहे। आगामी रविवार को भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

चन्द्रप्रकाश बी. छाजेड़


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।