जैनों को मिला झारखंड में धार्मिक अल्पसंख्यक होने का दर्जा


झारखंड सरकार द्वारा प्रदेश में जैन समुदाय से जुड़े लोगों को धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दे दिया है। राज्य सरकार की तरफ से इसके संबंध में अधिसूचना सोमवार को जारी की गई है। राज्य में 3.29 करोड़ की आबादी में झारखंड में जैन समुदाय के लोगों की कुल संख्या लगभग 20 हजार है। सरकार की अधिसूचना जारी करने के बाद जैन समुदाय से जुड़े लोगों को अन्य दूसरे धार्मिक अल्पसंख्यकों को मिलने वाली सुविधाएं मिलने लगेंगी। वर्तमान में प्रदेश में मुसलमान, ईसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग धार्मिक अल्पसंख्यकों की सूची में शामिल थे किंतु अब जैन समुदाय भी इस सूची में शामिल हो गया है। जैन समुदाय से जुड़े लोगों ने एकीकृत बिहार के समय ही धार्मिक अल्पसंख्यक का दर्जा दिये जाने की मांग उठाई थी। झारखंड के गिरिडीह स्थित पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर जी जैन धर्मावलंबियों का सबसे प्रमुख और आस्थापरक तीर्थस्थल है। यहां लाखों श्रद्धालु हर वर्ष दर्शन हेतु आते हैं।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535