बटेश्वर में अजितनाथ भगवान का भव्य महामस्तकाभिषेक का आयोजन हुआ |


जैन सिद्धक्षेत्र शोरीपुर बटेश्वर में रविवार 7 मई 2017 को परम पूज्य अभिक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के ससंघ सानिध्य में *अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान राष्ट्रीय*  के तत्वाधान में सिद्ध क्षेत्र बटेश्वर की प्रबंधकारिणी समिति द्वारा जैन धर्म के द्वितीय तीर्थंकर श्री अजितनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक का आयोजन सानंद संपन्न हुआ।

जंगल मे यमुना तट जहाँ पूर्व से पच्छिम दिशा में गमन करती है नदी , 101 शिव मंदिरों की कतार के मध्य विराजे हैं अतिशय कारी अजितनाथ भगवान । जिनके दर्शन मात्र से ऐसा आभास होता है कि जीवन की सारी कठिनाइयों का शमन स्वतः ही हो गया हो । *संयोग मिला आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज और  11  दिगम्बर जैन पिच्छियों का* भीषण गर्मी के बीच श्रावक ओर श्राविकाएं अनेको जगह से उमड़ पड़े  “अभिषेक और गुरुवर के दर्शनों को” आचार्य श्री द्वारा अजितनाथ भगवान का जीवन्त अतिशय डाकू लाल सिंह तौमर का समर्पण , मूर्ति का आकाश मार्ग से आना , मुनियों की सिद्धभूमि व अनेको अतिशय का विस्तृत विवरण बताया गया । स्वर्ण कलश से अभिषेक , शांति धारा , गुरुवर का पाद प्रक्षालन , शास्त्र भेंट , अथिति सम्मान , विधान की क्रियाएं सानंद सम्पन्न हुई ।

संजय जैन बड़जात्या ,

राष्ट्रीय प्रचार मंत्री,

अखिल भारतवर्षीय धर्म जागृति संस्थान

bateshwer


Comments

comments