भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 12 की क्षेत्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक संपन्न


इंदौर। सोमवार दिनांक 22 जून 2020 को भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 12 की क्षेत्रीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अभय जैन इन्दौर एवं क्षेत्रीय मंत्री वीर इंजिनियर पी सी जैन गुना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक मंगलाचरण में तीन णमोकार महामंत्र का जाप कर प्रारंभ की गई। क्षेत्र क्रमांक 12 का बहुत बड़ा सौभाग्य था कि हमारे ऊर्जावान एवं सक्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सुरेश जैन ऋतुराज जी का सानिध्य हमें प्राप्त हुआ। उन्होंने अपने ओजस्वी और प्रभावशाली उदबोधन में कहा कि दिनांक 19/07/2020 को आयोजित वर्चुअल युवा रैली में *जैनत्व संस्कार* से संबंधित विचारों से 18 से 38 वर्ष की आयु के करीब पांच हजार युवक एवं युवतियों को संबोधित किया जाएगा। बन्धुओं अच्छे संस्कारों के बगैर जीवन का कोई मूल्य नहीं है, अतः उनके संबोधन को जरुर सुनें। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिनांक 27 जून 2020 को आयोजित मासिक मिलन में देश की सभी 1370 शाखाओं से जुड़े परिवारों के सभी सदस्यों के साथ रात्रि 08.00 बजे से 08.30 बजे तक णमोकार महामंत्र का जाप करने हेतु प्रेरित किया।

जैन मिलन इंदौर के सचिव संजीव जैन संजीवनी ने बताया कि राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर विजय जैन गुना द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि हम हर कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने का प्रयास करें।

राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीर विजय जैन राघौगढ़ द्वारा *जैनत्व जनगणना जागरूकता* पर अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने अपने सारगर्वित उदबोधन में बताया कि श्री महावीर भगवान के उपदेशों को मानकर चलना ही सच्ची जैनत्व भावना है। जनगणना के महत्व को दर्शाते हुए उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय रिकॉर्ड अनुसार भारत देश में जैन जनसंख्या 44  लाख के करीब है जबकि हकीकत में जैन जनसंख्या दो करोड़ के आसपास है । हमारे देश में हर दस वर्ष के अंतराल में जनगणना होती है, पिछली जनगणना 2011 में हुई थी अब यह जनगणना 2021 में होगी जिसकी कार्यवाही इसी वर्ष 2020 में प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया है कि जनगणना के लिए जो फाॅर्म हमें भरना है उसमें जाति और धर्म के काॅलम में जैन शब्द ही लिखना है,यही एकमात्र तरीका है जिससे हम जैन जनसंख्या राष्ट्रीय रिकॉर्ड में दर्ज करा सकते हैं।यह हमारे लिए सुनहरा अवसर है क्योंकि अगली जनगणना वर्ष 2031 में होगी। जैन समाज को अल्पसंख्यक घोषित किया गया है जिसका फायदा हमें तब मिलेगा जब हमारे नाम के आगे जैन लिखा होगा।

क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अभय जैन ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रमों को हर संभव सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

क्षेत्रीय मंत्री इंजिनियर पी सी जैन गुना द्वारा *क्षेत्रीय प्रगति विवरण* प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने श्री महावीर जयंती समारोह , राष्ट्रीय मासिक मिलन, भारतीय जैन मिलन स्थापना दिवस, शाखाओं द्वारा आयोजित मासिक मिलन ,श्रुत पंचमी दिवस ,प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में सहभागिता, क्षेत्रीय कोर कमेटी की बैठक कर क्षेत्रीय कार्यकारिणी का गठन करना और शाखाओं द्वारा केन्द्रीय शुल्क की राशि जमा करने पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश जैन अशोकनगर द्वारा वर्ष 2019 – 20 का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया।

क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर अनिल जैन बांझल शाढ़ौरा, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर डॉ प्रमोद जैन देवास, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर सुभाष जैन कैंची बीड़ी अशोकनगर, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री वीर महेंद्र जैन कडेसरा अशोकनगर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विनय जैन एडवोकेट गुना, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर कमल जैन हाथीशाह भोपाल द्वारा भी अपने विचार क्षेत्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रखे ।

अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर अभय जैन द्वारा सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं मंत्री, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारीगण,संयोजकगण, मार्गदर्शक मण्डल, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्यों एवं विशेष आमंत्रित सदस्यगण का आभार व्यक्त किया गया ।

 

संजीव जैन “संजीवनी”


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535