गाजियाबाद के बजरिया स्थित जैन मंदिर में बेशकीमती प्रतिमाओं, दानपात्र समेत अन्य कीमती सामान को लूटने की योजना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने लूट की योजना बनाने वालों को ही धर दबोचा। बता दें कि मंदिर लूटने की योजना मंदिर में साफ़ सफाई करने वाले नरेंद्र शर्मा के बेटे हषिर्त और उनकी बहू के अलावा कुछ अन्य लोगों ने बनायी थी। पुलिस ने माली के बेटे, बहू समेत अन्य 9 लोगों को हिरासत में लिया है। बता दें कि इस योजना का मुख्य आरोपी माली का बेटा हषिर्त था और अपने साथ अन्य लोगों को जोड़कर एक बड़ी लूट की योजना तैयार कर रखी थी किंतु पुलिस की तत्परता से उक्त सभी आरोपियों को घटना करने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी उस इलाके में गश्त करने पहुंची तो बदमाश भाग खड़े हुए, उसके बाद पुलिस को भागते लड़कों पर शक हुआ और उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। आरोपियों के लोहे की रॉड, लोहाकटर मशीन, एक स्विफ्ट कार सहित तमंचा बरामद किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सीओ फस्र्ट श्री राकेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी की हषिर्त मंदिर में पिता से मिलने अक्सर जाता रहता था और मंदिर में रखी कीमती प्रतिमाआ, दानपात्र में रखी राशि का उसे लालच आ गया। मंदिर कमेटी द्वारा लॉकडाउन के कारण मंदिर में रखे दानपात्र में से रकम नहीं निकाली जा सकी थी, जिसमें लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की राशि थी।