राष्ट्रीय वेबिनार में विभिन्न प्रांतों से शामिल हुए जैन पत्रकार महासंघ के प्रतिनिधि


जयपुर, 14 जून 2021। श्रुत पंचमी के पावन अवसर पर जैन पत्रकार महासंघ के तत्वावधान में  साधारण सभा की बैठक एवं पत्रकार ,संपादक, विद्वानों -लेखकों के श्रुत संवर्धन एवं संरक्षण पर राष्ट्रीय स्तर पर वेबीनार  जूम एप पर 13 जून को 1-30 बजे  राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जैन तिजारिया जयपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि वेबिनार में देश के विभिन्न प्रांतों के जैन पत्रकार ,संपादक, विद्वान लेखक आदि जुड़े समीक्षा बैठक में जैन धर्म में जिनवाणी का बड़ा ही महत्व है, जिनवाणी का महापर्व श्रुत  पंचमी है, जिस दिन प्राचीन ग्रंथों की पूजा-अर्चना बड़ी ही भक्ति भाव से होती है जैन पत्रकारों को जिनवाणी  का संरक्षण में अहम भूमिका निभाने की आवश्यकता है ताकि यह वाणी जन जन तक पहुंच सके । समीक्षा बैठक में यह भी विचार आया  कि तीर्थ क्षेत्रों पर पत्रकारों को आवास भोजन आदि सुविधा मिले , पत्रकारों को प्रशिक्षण की व्यवस्था हो ताकि प्रमाणित  समाचार प्रकाशित हो सकें ।

वेबिनार में दीप प्रज्वलन मोहित जैन मोही ने तथा मंगलाचरण बिजेंद्र जैन दिल्ली ने किया। वेबिनार में सुदेश भूषण दिल्ली, चिरंजीलाल बगडा कोलकात्ता,  राजेंद्र महावीर सनावद, सुनील संचय ललितपुर, अकलेश जैन अजमेर, दिलीप जैन जयपुर,  डा- प्रगति जैन इंदौर,डाॅ-ममता जैन पुणे, महेन्द्र बैराठी जयपुर, संजय बडजात्या कामा, कुन्थनाथ कलमनी  वेलगाम, कर्नाटक, पर्मेन्द्र जैन  आगरा, सुदेश जैन दिल्ली, रजत सेठी ईसरी,  झारखंड, कार्यक्रम संयोजक मनीष जैन विद्यार्थी  शाहगढ ,  राकेश जैन देवपुरी वन्दना इन्दौर, अभिषेक जैन रामगंज मंडी, जिनेन्द्र सिंघई, शशांक  सिंघई  ,वसु जैन  झांसी आदि ने महासंघ के विस्तार के सम्बन्ध में विचार व्यक्त किये।

वेबिनार में डा अनिल जैन जयपुर,  डा मनीषा जैन लाडनू, राजाबाबू गोधा फागी, स्वाति जैन हैदराबाद आदि अनेकों स्थानों से शामिल हुए।

अध्यक्षीय उद्बोधन में रमेश अध्यक्ष जैन तिजारिया ने कहा कि महासंघ को शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है ताकि  समाज में पत्रकारों का उचित सम्मान एवं सुविधाएं दिलाई जा सके, उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। अंत में परम पूज्य प्रज्ञा श्रमण श्री अमित सागर  जी महाराज ने सभी  जूम पर जुडे हुए सदस्यों को आशीर्वाद प्रदान किया।

 


Comments

comments