मारोठ जैन मंदिर में चांदी के छत्र, चांदी के बर्तन वे नगदी चोरी


राजस्थान के नागौर जिले के नावा तहलीस में अति प्राचीन दो दिगम्बर जैन मंदिरों में दिनांक 04 अक्टूबर की रात्रि चोरों ने की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार तहसील के मारोठ कस्बे में श्री दिगम्बर जैन गोधा जी मंदिर एवं श्री दिगम्बर जैन चौधरीयों का मंदिर में लगभग 40-50 ताले धड़ाधड तोड़ते हुए मंदिर में घुसे। चोरों ने मंदिर से चांदी के छत्र, चांदी के बर्तन सहित हजारों रुपये नगदी लेकर चंपत हो गये। घटना के बाद एकत्रित हुए समाज के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।


Comments

comments