धूमधाम से मनाया गया, प्रथम तीर्थकर आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक


बड़ौत में आदिनाथ भक्ताम्बर प्रचार संगठन के तत्वाधान में भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याण दिवस पर गांधी रोड स्थित मान स्तम्भ पर भव्य महानिर्वाण महोत्सव बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया। महोत्सव में जैन मुनि शिवानंद और मुनि प्रशमानंद जी के पावन सानिध्य में आयोजित महोत्सव में सौधर्म इंद्र उचित जैन और भावना जैन, ईशान इंद्र नीरज जैन, सनथ, सचिन, महेंद्र, पंकज, कुबेर इंद्र संदीप जैन को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम की शुरूआत ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण प्रमोद जैन, उद्घाटन विजय जैन, चित्र अनावण अरुण जैन और दीप प्रज्ज्वलन राकेश जैन ने किया। इसके बाद श्रीजी का अभिषेक, पूजन विधि-विधान से पंडित नरेश जैन के निदेशन में किया गया। इसके पश्चात मोक्ष कल्याणक लाडू चढ़ाया गया। हालांकि बारिश के बाद भी लोगों की उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम में मुनि शिवानंद जी ने कहा कि वह बहुत सौभाग्यशाली एवं पुण्यवान है तो प्रथम तीर्थकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक कार्यक्रम में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भगवान आदिनाथ ने प्राणी मात्र के कल्याण के लिए एक नयी दिशा प्रदान की।

उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा के मार्ग पर चलकर उनके संदेश को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। सायंकाल 108 दीपकों के साथ गुरु भक्ति संध्या का आयोजन किया गया और तत्पश्चात भक्ताम्बर पाठ किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. आर. के. जैन ने किया। मुख्य अतिथि सुनील जैन और स्वागताध्यक्ष शशि जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि टेक चंद्र जैन, अनिल जैन, संदीप जैन, नीरज जैन, जिनेंद्र जैन, अशोक जैन, सचिन जैन, अखिलेश, पवन, गौरव, बालकिश उपस्थित थे।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।