शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था जैन मुनियों को टक्कर मारने वाला


उदयपुर। गिंगला ओड़वाड़िया मार्ग पर शुक्रवार दोपहर अनियंत्रित कार की टक्कर से जैन समाज के दो संत घायल हो गए। वहीं हादसे में करीब 3 से ज्यादा संत और श्रावक बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टाचार्य सुनीलसागर गुरूराज ससंघ का करवाली से उदयपुर की ओर विहार चल रहा है। ऐसे में करावली से विहार कर ओड़वाडिया प्रस्थान कर रहे संतों के ससंघ को अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। हादसे में दो संत घायल हो गए। जिसमें एक संत की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई।

इधर हादसे की सूचना पर करावली में स्थित जैन समाज के प्रतिष्ठान बंद हो गए। सूचना मिलते ही गिंगला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में समाज के लोगों और पुलिस ने घायल संतों को ठेले पर सलूंबर अस्पताल पहुंचाया। इधर हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं उसकी कार में शराब की बोतल मिली है। बताया जा रहा है कि संत ससंघ द्वारा ओड़वाडिया जैन मंदिर पहुंचने के बाद जावद के लिए विहार करने वाले थे। इधर हादसे को लेकर जैन समाज के लोग और श्रावक श्राविकाओं ने संतो की सकुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए नजर आए। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। साथ ही कार की डिटेल से कार चालक के बारे में जानकारी जुटाने में भी लगी है।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535