शाहदरा के छोटा बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 8वें तीर्थकर भगवान चंद्रप्रभु एवं 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ के जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दिनांक 30 दिसम्बर को प्रात: 06.30 बजे मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ जी एवं भगवान चंद्रप्रमु जी का अभिषेक, तत्पश्चात शांतिधारा की गई। इसके बाद प्रात; 08.00 बजे से भगवान चंदप्रभु एवं भगवान पार्श्वनाथ भगवान चालीसा का पाठ किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के पश्चात शुद्ध जलपान की व्यस्था की गई।
Comments
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535