फिरोजाबाद के जैन मंदिर में हाथ में चप्पल लेकर घुसी महिला, हंगामा कर बंद करायी आरती


फिरोजाबाद के मौहल्ला जैन नगर खेड़ा स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अति प्राचीन मंदिर में रात्रि में हो रही सामूहिक आरती के दौरान पड़ोस की एक महिला हाथों में चप्पल लेकर मंदिर जी में घुस आयी और आरती को बंद कराने का प्रयास किया। इससे समाजजनों में आक्रोश फैल गया और समाज के लोग एक साथ पुलिस थाना पहुंच गये।

जानकारी के मुताबिक थाना उत्तर अंतर्गत मौहल्ला खेड़ा में अति प्राचीन पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में रात्रि के समय सामूहिक आरती और मंगलगान चल रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली सुनहरीलाल हलवाई की पत्नी हाथों में चप्पल लेकर मंदिर में घुस गई और गाली-गलौच करते हुए जबरन आरती बंद कराने लगी, जिससे श्रद्धालुगण भड़क गये और किसी ने 100 नम्बर पर फोन कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही उक्त महिला मंदिर से अपने घर में घुस गई। समाजजनों ने थाना उत्तर में तहरीर दी कि इस महिला ने अभद्रता के साथ मंदिर में चप्पल लेकर घुसने से मंदिर की पवित्रता को भी भंग किया है। अत: उसके ऊपर कार्यवाई की जाए।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।