10 दिन के उपवासी दीपक सेठी का निधन, समाज में शोक की लहर


भीलवाड़ा।  वैभवनगर के शास्त्रीनगर निवासी दीपक सेठी (48) पुत्र स्व. सुधीर सेठी का असामयिक निधन जयपुर में गुरुवार तड़के हो गया। बता दें कि पर्युषण  पर्व के दौरान दीपक सेठी ने 14 से 23 सितंबर तक 10 उपवास किये थे। पिछले कुछ समय से दीपक की बीमारी की वजह से उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार को निमोनिया होकर बिगड़ गया और डाक्टरों के प्रयासों के बावजूद गुरुवार प्रात: अंतिम सांस ली। दीपक के निधन का  समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई।


Comments

comments

यदि आपके पास जैन धर्म से संबंधित कोई धार्मिक कार्यक्रम, गतिविधि, लेख, समाचार, या जैन धर्म से जुड़ी कोई अद्भुत जानकारी है जिसे आप देशभर में फैले हुए जैन समुदाय तक पहुँचाना चाहते हैं, तो आप हमें WhatsApp: 7042084535 या ईमेल: contact@jain24.com पर भेज सकते हैं। इसे आपके नाम के साथ प्रकाशित किया जाएगा।