10 दिन के उपवासी दीपक सेठी का निधन, समाज में शोक की लहर


भीलवाड़ा।  वैभवनगर के शास्त्रीनगर निवासी दीपक सेठी (48) पुत्र स्व. सुधीर सेठी का असामयिक निधन जयपुर में गुरुवार तड़के हो गया। बता दें कि पर्युषण  पर्व के दौरान दीपक सेठी ने 14 से 23 सितंबर तक 10 उपवास किये थे। पिछले कुछ समय से दीपक की बीमारी की वजह से उन्हें जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार को निमोनिया होकर बिगड़ गया और डाक्टरों के प्रयासों के बावजूद गुरुवार प्रात: अंतिम सांस ली। दीपक के निधन का  समाचार मिलते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई।


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535