जैन साधुओं के विहार के लिए पगडंडी का निर्माण होगा : मुख्यमंत्री


जैन संधु-संतों के एक जगह से दूसरी जगह विहार (पैदल विचरण) के दौरान बढ़ रही दुर्घटनाओं को देखते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने उनकी जीवन रक्षा के लिए राज्यव्यापी पगदंडी रास्तों का निर्माण करवाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी पेटलाद तहसील के माणोज में श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ माणोज महालक्ष्मी परिवार की ओर से बनाए गये कलात्मक मणीलक्ष्मी तीर्थ के द्वार के उद्घाटन और प्रमु प्रतिष्ठा समारोह में शुक्रवार शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि पैदल विचरण करने वाले जैन साधु-संतों एवं अन्य धर्म प्रेमियों के साथ लगातार बढ़ रहे हादसों पर चिंता ब्यक्त की। उन्होंने कहा पालीताणा तीर्थ से गरियाधर तक 200 किमी लंबे पगदंडी का निर्माण ढ़ाई सौ करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस अवसर पर उन्होंने युगभूषण सूरीश्वर महाराज से मंगल आशीर्वाद भी प्राप्त किया।


Comments

comments