पूजा के लिए बादाम लेते समय किस बात का ध्यान रखना चाहिए?


जैन पूजा-विधान में बादाम चढ़ाने का बहुत महत्व है। चाहे फिर किसी भी तरह की जैन पूजा हो चढ़ाने वाली अन्य सामिग्री के साथ बादाम चढ़ाये जाते हैं और कोशिश रहती है कि अच्छी से अच्छी गुणवत्ता के बादाम चढ़ायें। क्या आपको पता है कि एकदम चमक-दमक दिखने वाले सफेद बादाम देखने में काफी सुंदर लगते हैं तथा सामग्री में चढ़ाने के लिए समाज के लोग खरीद लेते हैं किंतु ये सफेद और आकषर्क दिखने वाले उक्त बादाम कैमिकल/एसिड से धुलने के बाद इन्हें आकषर्क बनाया जाता है लेकिन कुछ समय बाद इनका रंग काला पड़ जाता है

जबकि दिखने में हलके पीले रंग वाले बादाम प्राकृतिकतौर से सही होते हैं। इन पर किसी भी तरह का कैमिकल या एसिड का प्रयोग नहीं होता। ये पूर्णरूप से शुद्ध एवं प्राकृतिक होते है। हम सभी को चाहिए कि पूजा सामग्री लेते समय यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी सामग्री प्राकृतिक रूप से शुद्ध हो एवं बाहरीतौर से किसी भी कैमिकल का उपयोग उस पर न किया गया हो।

 


Comments

comments

अपने क्षेत्र में हो रही जैन धर्म की विभिन्न गतिविधियों सहित जैन धर्म के किसी भी कार्यक्रम, महोत्सव आदि का विस्तृत समाचार/सूचना हमें भेज सकते हैं ताकि आप द्वारा भेजी सूचना दुनिया भर में फैले जैन समुदाय के लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा जैन धर्म से संबंधित कोई लेख/कहानी/ कोई अदभुत जानकारी या जैन मंदिरों का विवरण एवं फोटो, किसी भी धार्मिक कार्यक्रम की video ( पूजा,सामूहिक आरती,पंचकल्याणक,मंदिर प्रतिष्ठा, गुरु वंदना,गुरु भक्ति,गुरु प्रवचन ) बना कर भी हमें भेज सकते हैं। आप द्वारा भेजी कोई भी अह्म जानकारी को हम आपके नाम सहित www.jain24.com पर प्रकाशित करेंगे।
Email – jain24online@gmail.com,
Whatsapp – 07042084535