भारतीय जैन संगठन के सहयोग से अमेरिका के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप


भारतीय जैन संगठन ( BJS) दिल्ली द्वारा समाज कल्याण एवं जन सेवा अभियान के अंतर्गत, 14 -15 जनवरी 2023 को गत वर्षों की भांति निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह कैंप C.D. Global Hospital रोहतक रोड़ मुंडका मेट्रो स्टेशन पिलर नंबर 492,मुंडका दिल्ली 110041 में हो रहा है | जहां अमेरिका के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों द्वारा सर्जरी की जाएगी | जिसमें कटे फटे होंठ , पलकों की विकृति , कानों का टेढापन , चेहरे के दाग , नाक कान की बाहरी विकृति , आदि की सर्जरी की जाएगी |

भारतीय जैन संगठन दिल्ली के राज्य अध्यक्ष श्री विजय जैन ने बताया निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन भारतीय जैन संगठन वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष कर रहा है, जिसमें अमेरिकी विशेषज्ञ प्लास्टिक सर्जन की टीम भारत के विभिन्न स्थानों पर आकर रोगियों के ऑपरेशन करती है |अभी तक 3 लाख से अधिक रोगियों को इस शिविर के माध्यम से लाभ हुआ है | सभी महानुभावों से अनुरोध है कि इस संदेश को सोशल मीडिया व अन्य प्रचार माध्यमों से अधिक से अधिक प्रसारित करें ताकि जिन लोगों को इस उपचार की आवश्यकता है वह इसका लाभ ले सकें |

रजिस्ट्रेशन के लिए बीजेएस हेल्पलाइन नंबर 9024 333 222 पर कॉल या व्हाट्सएप करें |

अधिक जानकारी एवं अर्थ सहयोग (आपके द्वारा दी हुई दानराशि आयकर अधिनियम 80G के अंतर्गत कर मुक्त है )के लिए संपर्क करें विजय जैन 98718 29910


Comments

comments